बधाई: उत्तराखंड की प्रेमा रावत को डब्ल्यूपीएल 2025 नीलामी में 1.2 करोड़ रुपये में RCB ने खरीदा…

डब्ल्यूपीएल चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को बेंगलुरु में डब्ल्यूपीएल 2025 नीलामी में अनकैप्ड भारतीय ऑलराउंडर प्रेमा रावत को 1.2 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर खरीदा। उत्तराखंड की 23 वर्षीय खिलाड़ी 10 लाख रुपये के बेस प्राइस से शुरू होकर आखिर 1.2 करोड़ में बेंगलुरु की टीम में शामिल हुई, प्रेमा दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं और साथ ही शानदार लेग स्पिनर हैं।

प्रेमा उत्तराखंड के बागेश्वर कपकोट ब्लॉक के सुमेटी गांव की निवासी हैं प्रेमा के पिता केदार सिंह रावत वायु सेना बरेली में तैनात हैं जबकि प्रेमा की माँ बसंती देवी गृहणी हैं। प्रेमा को बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा है गांव के छोटे बच्चों के साथ वह बल्ला लेकर पहुँच जाती थी।

प्रेमा धीरे-धीरे क्रिकेट के मैदान में नए-नए कारनामे कर छाने लगी तो परिवार ने पूरा सपोर्ट किया। प्रेमा उत्तराखंड महिला प्रीमियर लीग में हरिद्वार के लिए खेलती हैं WUPL 2024 के फाइनल में उनकी 32 रन की तेज पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिससे उनकी टीम को शानदार अंदाज में ट्रॉफी जीतने में मदद मिली थी।

प्रेमा की प्राथमिक शिक्षा उनके गांव में हुई लेकिन बाद में वह अपने पिता के साथ उत्तरप्रदेश के बरेली में रहने लगी, जहां से उन्होंने क्रिकेट के गुर सीखे और फिर उत्तराखंड की टीम में भी चयनित हुई। प्रेमा ने अपनी कठिन परिश्रम से हमेशा खेल में उत्कृष्ट प्रदशर्न किया है वह भारतीय टीम में चयनित हो चुकी हैं।

बता दें कि प्रेमा ने अब तक सभी प्रारूपों में 49 मैचों में 54 विकेट लिए हैं और 184 रन जोड़े हैं। प्रेमा कठिन समय में हमेशा टीम के लिए अच्छा खेलती हैं, यही वजह है कि बेंगुलुरु ने प्रेमा रावत को अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि RCB की टीम में उत्तराखंड की एकता बिष्ट और राघवी बिष्ट भी खेलती नजर आएँगी। एकता बिष्ट को 60 लाख और राघवी को 10 लाख में रॉयल ने अपने साथ जोड़ा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…