कानून हाथ में लिया तो अब खैर नहीं, सीएम धामी की चेतावनी

15 जून को देहरादून में पुरोला घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (cm dhami) ने कहा कि किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी I मुख्यमंत्री ने (cm dhami)कहा कि हम सभी से शांति की अपील की है I उनका कहना है I कि कानून काम करेगा I माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को क्षमा नहीं दी जाएगी I उनका कहना है I

कि अभी तक हुई घटनाओं में प्रशासन ने सही कार्रवाई की और कानून अगर कोई दोषी है तो उसके खिलाफ लागू होगा, कोई कानून अपने हाथ में नहीं लेगा I मुख्यमंत्री ने (cm dhami) कहा कि हमने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है I उनका कहना है I कि कानून अपना काम करेगा अगर कोई माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसको माफ़ नहीं किया जायेगा I

उनका दावा है कि अभी तक हुई घटनाओं में प्रशासन ने सही काम किया I किसी को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए सरकार ने कोर्ट में भी याचिका को फर्जी और एकपक्षीय बताया I याचिका को फर्जी, एकपक्षीय और राजनीति से प्रेरित बताते हुए हाई कोर्ट में महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर ने इसे खारिज करने की मांग की I  महाधिवक्ता ने कहा कि आयोजकों ने खुद महापंचायत को स्थगित कर दिया है I

डीजीपी ने स्वयं इसकी सूचना दी है I कहा कि याचिकाकर्ता घटना को नहीं जानता है I उत्तरकाशी का मामला टिहरी गढ़वाल का है I एक पक्ष को आरोपित बनाया गया है, जबकि दूसरे पक्ष ने अपराध छिपाए हैं. हिंदू पक्ष पर आरोप लगाए गए हैं, लेकिन याचिका में उनका पक्ष नहीं लिया गया I उनका कहना है I कि याचिका पर फर्जी बयान दिए जा रहे हैं I याचिकाकर्ता को इस पर कोर्ट ने कड़ी फटकार लगाई I

Leave A Reply

Your email address will not be published.