आक्रोश: असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों ने भाजपा प्रवक्ता के बयान पर जताई आपत्ति
- UKPSC की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाए जाने से हैं आक्रोशित
महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की भर्ती में साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों ने भाजपा प्रवक्ता के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा प्रवक्ता ने एक बयान में चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे।
साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों ने भाजपा प्रवक्ता पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने का आरोप लगाया है।
बता दें कि बीते वर्ष दिसंबर में UKPSC ने अकादमी प्रदर्शन सूचकांक के आधार पर राजकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे थे। 26 विषयों के 455 पदों पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया था। साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया में भर्ती में धांधली की अफवाह पर सवाल उठाए हैं।
चयनित अभ्यर्थी डॉ. स्वाति जोशी,पूनम तिवारी,व अंकेश चौहान ने कहा कि उनका चयन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के मानकों अनुसार ही किया गया है। अभ्यर्थियों ने भाजपा प्रवक्ता रविंद्र जुगरान के एपीआई के आधार पर राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों के चयन की बात का भी खंडन किया है। एपीआई के आधार पर अधिकतम राज्य के मूल निवासी अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के लिए किया गया है। इस संबंध में अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा। पत्र भेजने वालों में डॉ सुमिता पंवार, डॉ गुड्डी चमोली, रविन्द्र स्नेही, हिमानी बडोनी, सुमन प्रियंम आदि शामिल थे।