सीएम धामी व मदन कौशिक को भाजपा हाईकमान ने दिल्ली तलब किया
देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न होते ही दो प्रमुख राजनितिक पार्टियों का आपसी द्वंद खुलकर सामने आने लगा है। एक तरफ कांग्रेस के सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर पार्टी के भीतर ही घमासान मचा है। वहीं भाजपा में भी एक दूसरे का विरोध शुरू हो गया है। अब भाजपा विधायकों में जिस तरह से विरोध देखने को मिल रहा है उससे पार्टी में खलबली मच गई है।
वोटिंग होने के बाद भाजपा विधायक संजय गुप्ता, कैलाश गहतोड़ी और हरभजन चीमा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर जो आरोप लगाए उससे पार्टी असहज स्थित में आ गई है। मुद्दे की गम्भीरता की गम्भीरता को देखते हुए हाईकमान ने मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को दिल्ली तलब किया है। उधर मदन कौशिक का एक ट्वीट भी वायरल हो रहा है जिससे पार्टी में हड़कंप मचा हुआ है। इस tweet में उत्तराखंड में भाजपा की हार होना तय माना जा रहा है। जिसके लिए सीएम धामी को जिम्मेदार बताया गया है। यह ट्वीट फर्जी है या सही, इसकी जांच की जा रही है। उत्तराखंड पुलिस/एसटीएफ इसकी गहनता से जांच कर सच्चाई तलाशने में लगी है।