बड़ी खबर: केदारनाथ मंदिर में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर लगी रोक, दर्शन का समय भी बदला

देहरादून। यदि आप केदारनाथ धाम के दर्शन करने जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल केदारनाथ मंदिर में अब मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर रोक लगा दी गई है। अब मंदिर के अंदर मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रानिक वस्तुएं ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित होगा। साथ ही श्री केदारनाथ मंदिर समिति ने मंदिर खोलने और बंद करने के समय मे भी बदलाव किया है।

बता दें कि बाबा केदार के गर्भगृह का वीडियो वायरल होने के बाद बदरी-केदार मंदिर समिति को यह निर्णय लेना पड़ा है। अब समिति ने मंदिर के अंदर मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रानिक वस्तुएं ले जाने को पूरी तरह प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया है। साथ ही केदारनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने और मंदिर के पास लॉकर रूम बनाने के लिए मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा गया है, ताकि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे।

अब श्रद्धालु प्रातः 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक ही कर सकेंगे बाबा केदार के दर्शन

अब केदारनाथ जी के दर्शन सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक हो सकेंगे। उत्तराखंड में बदलते मॉनसून की वजह से बदरी-केदार मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने और बंद करने के समय में बदलाव कर दिया है। अब आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन के समय में चार घंटे की कटौती की गई है। पहले श्रद्धालु सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक बाबा केदार के दर्शन कर रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.