बिग ब्रेकिंग: पंजाब को छोड़कर 4 राज्यों में BJP की स्थिति मजबूत, पंजाब में लहराया आप का परचम

देहरादून। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे एक-एककर सामने आ रहे हैं। इस बार के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब को छोड़कर गोवा, मणिपुर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जबरदस्त बढ़त बना ली है। अब तक के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी इन चारों राज्यों में दर्जनों सीटों पर आगे चल रही है। जबकि दूसरी प्रमुख पार्टी कांग्रेस को किसी भी राज्य में उतना समर्थन नहीं मिला जितना वह अपेक्षा कर रही थी। उत्तराखंड और पंजाब को छोड़कर अन्य किसी राज्य में कांग्रेस के हालात अच्छे नहीं है।

2:25 मिनट पर इलेक्शन कमिशन की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में कुल 70 सीटों के लिए हुए चुनाव के लिए जारी मतगणना में भारतीय जनता पार्टी 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं जबकि कांग्रेस महज 18 सीटों पर आगे चल रही है बहुजन समाज पार्टी 2 सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं जबकि निर्दलीय 2 सीटों आगे चल रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.