सावधान: मौसम विभाग का अलर्ट, भारी बरसात की सम्भावना…
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और उधम सिंह नगर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। उन्होने बताया कि तीन जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है।
साथ ही 28-29 जून को उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में मानसून के दस्तक देने की भी संभावना है। इस दौरान उन्होने पहाड़ की यात्रा करने वाले लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होने कहा कि बारिश के दौरान किसी सुरक्षित स्थान पर यात्री इंतजार करे. बरसात के दौरान नदीं नालों के पास भी ना जाने की अपील की है। मौसम विज्ञान केंद्र उत्तराखण्ड के अनुसार आज 27 जून को राज्य के चंपावत और नैनीताल जिले के अधिकांश क्षेत्रों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, टिहरी और उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।