AIIMS ऋषिकेश: सोमवार से जनरल ओपीडी की सेवाएं बंद, इमरजेन्सी सेवाएं रहेंगी जारी

अभिज्ञान समाचार/ ऋषिकेश। उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसका सीधा असर अब अस्पतालों पर भी देखने को मिल रहा है। ताजा मामला ऋषिकेश स्थित एम्स (AIIMS) अस्पताल का है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते हॉस्पिटल प्रशासन ने कुछ समय के लिए जनरल ओपीडी की सुविधाओं को बंद कर दिया है। यह निर्णय सोमवार 24 जनवरी से प्रभावी हो जाएगा। लिहाजा मरीजों को जनरल ओपीडी संबंधी समस्याओं के लिए अन्य अस्पतालों का रुख करना पड़ सकता है। हालांकि एम्स अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी।

कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए एम्स, ऋषिकेश अस्पताल प्रशासन ने जनरल ओपीडी सुविधाओं को बंद करने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में बढ़ती भीड़भाड़ व संक्रमण के चलते यह निर्णय लिया गया है। लिहाजा अब इमरजेंसी मरीजों को छोड़कर अन्य सभी सामान्य स्तर के मरीज टेलिमेडिसिन ओपीडी के माध्यम से देखे जाएंगे। अस्पताल प्रशासन की ओर से इमरजेंसी सेवाएं, ट्रॉमा सेवाएं और रेडियोथेरेपी से संबंधित सेवाओं को निर्बाध रूप से जारी रखा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.