शिक्षा विभाग ने उत्तराखंड के स्कूलों में बच्चों की हैंडराइटिंग सुधारने के लिए जारी किया नया आदेश
अभिज्ञान समाचार / देहरादून।
उत्तराखंड में सभी विद्यालयों के लिए शिक्षा विभाग ने बच्चों की हैंडराटिंग सुधारने के आदेश जारी किया। जारी आदेश के मुताबिक उत्तराखंड के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को बाल पेन के बजाय रिंगाल या निबयुक्त पेन से लिखने का अभ्यास करना होगा।
अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने आदेश जारी कर मुख्य शिक्षा अधिकारी/ जिला परियोजना अधिकारी (समस्त जनपद उत्तराखंड) को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में समय-समय पर निरीक्षण में ये पाया गया है कि ज्यादातर छात्र-छात्राओं का हस्तलेख सुंदर नहीं है। शिक्षक भी हस्तलेख सुधारने में उदासीन होते हैं। इसके लिए वह अधिक परिश्रम नहीं करते।
छात्रों के लेख में सुडौलता एवं सुंदरता की कमी और अस्पष्टता होने के कारण परीक्षा के परिणाम में भी कमी आ जाती है। हस्तलेख में कमी का मुख्य कारण लेखन का कम अभ्यास व बालपेन का उपयोग करना है। पहले छात्र – छात्राओं को रिंगाल / बौना बांस की कलम या नियुक्त पेन से लेख सुधारने के लिए ज्यादा से ज्यादा अभ्यास कराया जाता था। जिससे छात्र – छात्राओं को फिर से सुंदर लेख लिखने के प्रति जागरूक करने और रिंगाल / निबयुक्त पेन से लिखने का अभ्यास कराने के लिए सभी विद्यालयों को निर्देशित करना सुनिश्चित करें।