एनआईओएस से डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 37 हजार अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट ने दी राहत
नैनीताल। एनआईओएस डीएलएड करने वाले प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को हाइकोर्ट ने शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग में शामिल करने के आदेश दिए हैं। आदेश के बाद राज्य के एनआईओएस से डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 37 हजार अभ्यर्थियों को राहत मिल गई है। गौरतलब है कि इससे पहले एक सितंबर 2021 को एकलपीठ ने इस मामले शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर लगी रोक को हटाते हुए सरकार को निर्देश दिए थे कि एनआईओएस के दूरस्थ शिक्षा माध्यम से डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियो को नियुक्ति प्रकिया में सम्मिलित करते हुए भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करें। ये नियुक्तियां कोर्ट के आदेश के अधीन रहेंगी। कोर्ट ने राज्य सरकार से यह भी कहा था कि इनकी नियुक्ति 2012 की नियमावली व शिक्षा का अधिकार अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत करें।