सात प्रेरक महिलाओं पर जारी हुई लघु फिल्म, उत्तराखंड की बसंती देवी की मुहिम को भी किया गया शामिल
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने देश की सात प्रेरक महिलाओं पर लघु फिल्म जारी की। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने तीन महिलाओं को सम्मानित भी किया। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर आजादी की अमृत कहानी नामक लघु फिल्मों की एक शृंखला शुरू की है। उन्होंने कहा कि सूचना प्रसारण मंत्रालय देशभर में पोस्ट-प्रोडक्शन, वीएफएक्स, एनीमेशन व संगीत कार्यक्रमों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर एक रचनात्मक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए भी नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर काम करेगा।
विभिन्न क्षेत्रों में अपने काम से समाज में मिसाल कायम करने वाली महिलाएं आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष का हिस्सा बनेंगी। लघु फिल्मों के जरिये देश के लोगों को इनकी कहानियां बताई जाएंगी। उत्तराखंड की पुरस्कार विजेता पर्यावरणविद् बसंती देवी के साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता पूनम नौटियाल की कहानी महिलाओं को प्रेरित करेंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नेटफ्लिक्स मंत्रालय के लिए दो मिनट की 25 से 30 लघु फिल्में बनाएगी जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया जाएगा। दूरदर्शन नेटवर्क पर प्रसारित भी किया जाएगा। कार्यक्रम में नेटफ्लिक्स की वैश्विक टीवी प्रमुख बेला बजारिया भी मौजूद थीं।
Basanti Devi an environmentalist, and a Padma Awardee is credited for raising awareness campaigns and saving the Kosi river from drying up. She was awarded Nari Shakti Puraskar in 2016.#AzadikiAmritKahaniyan#AzadiKaAmritMahotsav @NetflixIndia @MIB_India @DDNewslive pic.twitter.com/S0ZK26Kcew
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) April 26, 2022