युवा पीढ़ी कर रही जीवन के साथ खिलवाड़,मनोज कत्याल एसपी क्राइम हरिद्वार ने की अपील
बढ़ती गर्मी के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण स्थानीय युवक बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित तेज नाला (नहर ) की ओर रुख कर रहे है।
लेकिन हर साल इस स्थान पर 5 से 10 बच्चो सहित लोगो की डूबने से मौत हो जाती है। हालांकि पुलिस अधिकारियों के द्वारा समय-समय पर लोगों से अपील की जाती है कि यहां अनावश्यक रूप से नहाने के लिए ना आए उसके बावजूद भी 10 साल तक के बच्चे यहाँ आ के अपने जीवन से खिलवाड़ कर रहे है।
इतना ही नही यहां सिंचाई विभाग ने कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगाए हैं और न ही पुलिस की गश्त सुरक्षा के लिए हो पा रही है।
मनोज कत्याल एसपी क्राइम ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अपने बच्चों को अकेला नहर में नहाने के लिए ना भेज क्योंकि जिस स्थान पर बच्चे नहाने के लिए जाते हैं वहां पानी का भाव बहुत तेज है इसलिए अक्सर वहां से बच्चों के डूब जाने से मामले सामने आते रहते हैं उन्होंने कहा कि स्थानीय थानाध्यक्ष और अन्य सहयोगी पुलिसकर्मीयो को भी निर्देशित किया गया है कि अक्सर ऐसे घाटों पर जहां पानी का भाव तेज है वहां किसी को नहाने ना दिया जाए।