पीजी कॉलेज नरेन्द्रनगर : छात्रों ने वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ की “परीक्षा पे चर्चा”
नरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय के छात्रों ने वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उल्लेखनीय है कि आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम के पांचवें संस्करण में देश-विदेश के छात्रों, अध्यापकों एवं अभिभावकों से आभासी रूप से संवाद स्थापित किया। साथ ही परीक्षा की तैयारी की व्यवस्थित तैयारी के गुरु मंत्र दिए।
कार्यक्रम की राष्ट्रीय व्यापकता के क्रम में उत्तराखंड शासन द्वारा भी उक्त कार्यक्रम के लिए आवश्यक तैयारी एवं दिशा निर्देश जारी किए गए थे। महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड के सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा द्वारा इस संबंध में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं को आवश्यक व्यवस्था एवं कार्यक्रम की सफलता के लिए निर्देश जारी किए गए थे।
राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर द्वारा प्राचार्य डॉ यूसी मैठाणी के निर्देशन में कंप्यूटर लैब में इस कार्यक्रम के ‘लाइव स्ट्रीमिंग ‘की व्यवस्था की गई थी, जिसमें कालेज के छात्रों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर डॉ हिमांशु जोशी, डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल, डॉ रश्मि उनियाल, डॉ संतोष कुमार, डॉ विजय प्रकाश भट्ट, डॉ राजपाल सिंह रावत, डॉ ईरा सिंह, डॉ सोनिया गंभीर, डॉ शैलजा रावत, डॉ चंदा नौटियाल, डॉ सुधा रानी, मुनींद्र, अजय एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही।