Haridwar news| वन प्रभाग को मिली बड़ी कामयाबी, 2 तस्करों को दबोचा, लाखों की सागौन बरामद
Haridwar वन प्रभाग में इन दिनों वन तस्करों का ख़ौफ़ बना हुआ है। आये दिन ये तस्कर कंही न कंही बेशकीमती सागौन के पेड़ों पर आरिया चला देते है।
इस मामले का संज्ञान लेते हुए हरिद्धार वन प्रभाग ने विशेष अभियान भी चला रखा है। बीते कुछ दिनों से Haridwar वन प्रभाग की Haridwar रेंज में तस्करों की सक्रियता व किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की सूचना वन महकमे को मिल रही थी। इसको लेकर महकमे की टीम ने सभी वन कर्मियों को अलर्ट मोड़ में रखा हुआ था।
वन प्रभाग की भारी मुस्तैदी के बावजूद शातिर वन तस्करों ने इस बार राजस्व छेत्र में घटना को अंजाम दिया। इन तस्करों द्वारा सिडकुल के नवोदय नगर में पांच सागौन के पेड़ों को काट दिया गया। इन पेड़ों की 14 डाट को जब वो ठिकाने लगा रहे थे, उसी दौरान Haridwar वन प्रभाग की टीम ने उन्हें दबोच लिया। वन महकमे ने दो वन तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लाखो की कीमत की सागौन बरामद की गई। वन्ही एक वन तस्कर मौके से फरार हो गया।
दिनेश नौटियाल,वन क्षेत्र अधिकारी Haridwar ने बताया कि,”Haridwar वन प्रभाग में वन तस्करों की मौजूदगी की सूचना कई दिनों से मिल रही थी। इसको लेकर वन कर्मी अलर्ट मोड़ ने थे। कल देर रात इन लोगो ने रोशनाबाद में पांच पेड़ो को काटा था, जिसकी सूचना मिलते ही इन्हें गिरफ्तार किया गया है। वन्ही मौके से फरार एक अन्य वन तस्कर को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”