Uttarakhand Weather| Uttarakhand के इन जिलों में बदलेगा मौसम का रुख, मौसम विभाग ने किया पूर्वानुमान
Uttarakhand में तेज धूप के कारण गर्मी का अहसास हो रहा है. मैदानी इलाकों में गर्मी असहनीय होती जा रही है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और स्थानीय स्तर पर हवा के दबाव को देखते हुए मौसम विभाग ने बदलते मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है।
इसके चलते उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में तेज गरज के साथ हल्की से भारी बारिश संभव है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक और वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ पूरी तरह से लौट रहा है, लेकिन इसकी गतिविधि अभी भी अवसर पर देखी जा सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ की गतिविधि के कारण मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के अनुसार शनिवार को मसूरी और आसपास के इलाकों में बारिश हुई। वहीं पश्चिमी विक्षोभ का असर ज्यादा दिन तक नहीं रहेगा।