“लगे रहो मुन्ना भाई”, मुस्लिम यूनिवर्सिटी के आरोप पर हरीश रावत का भाजपा पर वार
आज जहां प्रदेश और देश में लोग”लगे रहो मुन्ना भाई”, मुस्लिम यूनिवर्सिटी के आरोप पर हरीश रावत (Harish रंगों से होली मना रहे हैं तो वही प्रदेश की राजनीति में भी राजनैतिक रंग लगाया जा रहा है।
पूर्व उत्तराखंड मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए भाजपा पर हमला किया और कहा भाजपा की दुष्प्रचार ब्रिगेड ने जो मुस्लिम यूनिवर्सिटी का प्रचार किया था उसी की वजह से उन्हें बहुमत प्राप्त हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि कब तक दुष्प्रचार की वजह से सरकारों को बहुमत मिलेगा। उन्होंने कहा कि कब ऐसा वक्त आएगा कि उपनल कर्मियों का भविष्य, पर्यावरण समस्याओं, शहरी विकास, महंगाई और बेरोजगार जैसे मुद्दे सरकार के निर्माण तय करेंगे।
होली की बधाई देते हुए उन्होंने यह भी बताया कि आज सुबह भाजपा पर उन्होंने रंग की एक पिचकारी मारी है। उनकी यह बात दरअसल उनके ही द्वारा शहर के एक फेसबुक पोस्ट पर इशारा कर रही थी। होली की बधाई देते हुए उन्होंने आगे लिखा,”काश हम अपने जीवन काल में ऐसा कर पाएं, लगे रहो मुन्ना भाई! “
ज्ञात हो कि चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा ने हरीश रावत (Harish Rawat) और कांग्रेस दोनों को उत्तराखंड में मुस्लिम यूनिवर्सिटी स्थापित करने के आरोप पर जमकर घेरा था।