कांग्रेस: अंतरिम अध्यक्ष का बड़ा एक्शन, पांचों सूबों के प्रमुखों से मांगा इस्तीफा, उत्तराखंड से गणेश गोदियाल ने दिया इस्तीफा
देहरादून। पांच राज्यों में कांग्रेस की शर्मनाक हार के बाद पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़ा एक्शन लेते हुए इन प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफ़ा मांगा है। मंगलवार को सोनिया ने पांचों चुनावी सूबों के प्रमुखों से इस्तीफा देने को कहा है। उनका कहना है कि पार्टी को इनमें नए सिरे से खड़ा करना होगा। इसके लिए संगठन में आमूलचूल परिवर्तन किए जाने की बेहद ज्यादा जरूरत है।
यह भी पढ़ें : वायरल पोस्ट को लेकर हरीश रावत बोले; माफी मांगे एडमिन, नहीं तो दर्ज करेंगे FIR
पांच राज्यों में हार के बाद सोनिया गांधी के निर्देश पर सभी पांच राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया है। गणेश गोदियाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को भेज दिया है। बता दें कि गणेश गोदियाल ने उत्तराखंड में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी पहले ही ले ली थी और अब पार्टी को सौंपे इस्तीफे में उन्होंने कहा कि वे चुनाव हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे रहे हैं। विधानसभा चुनाव में वे अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंद्वी से मात्र 245 मतों से पराजित हुए।
प्रदेश में हुये विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आज मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैं परिणाम के दिन ही इस्तीफा देना चाहता था पर हाईकमान के आदेश की प्रतिक्षा पर रुका था। pic.twitter.com/X5cOucrWB7
— Ganesh Godiyal (@UKGaneshGodiyal) March 15, 2022