धनौल्टी: ठेकेदार का भुगतान रुकने से ग्राम पंचायत को हैंडओवर नहीं हो पाया हाइटेक किचन रेस्टोरेंट, ग्रामीणों में रोष
धनौल्टी: (कृष्णपाल)। पर्यटन नगरी धनोल्टी में देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के लिए हाइट रेस्टोरेंट तैयार हो गया है। जहां पर पर्यटकों को पहाड़ी व्यंजनों का भरपूर स्वाद मिलेगा और क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा। आपको बता दें कि हाईटेक रेस्टोरेंट् का कार्य पूर्ण होने पर इसे ग्राम पंचायत के हैंडओवर किया जाना था लेकिन ऐसा न होने पर ग्रामीणों में भारी रोष है।
यह भी पढ़ें : UPI अब होगा और आसान, नई सर्विस में अब नहीं पड़ेगी स्मार्टफोन की जरूरत
जौनपुर विकासखंड की पर्यटन नगरी धनोल्टी प्रदेश के मशहूर पर्यटक स्थलों में से एक है। देश-विदेश से पर्यटक धनोल्टी का रुख करते हैं। यही पास में सुरकंडा देवी इको पार्क जैसे कई प्रमुख पर्यटक स्थल हैं। वहीं पर्यटकों को लुभाने के लिए प्रशासन की ओर से कार्यदाई संस्था ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा लगभग 28 लाख की लागत से एक किचन रेस्टोरेंट तैयार किया गया है जिसका कार्य पूर्ण होने के बाद भी ठेकेदार का भुगतान ना होने पर ग्राम पंचायत के हैंडओवर नहीं हुआ है। हाईटेक किचन रेस्टोरेंट ग्राम सभा के हैंडोवर होने के बाद ही ग्राम प्रधान इसे संचालित कर विभिन्न प्रकार के पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद पर्यटकों को मुहैया करा सकेंगे। इसके जरिए स्थानीय युवाओं को रोजगार के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस मामले पर ठेकेदार पूर्ण सिंह का कहना है कि रेस्टोरेंट का कार्य विभाग के निर्देशानुसार किया गया है जिसमें भुगतान न होने पर अभी तक ग्राम पंचायत को नहीं मिल पाया है। उन्होंने विभाग से मांग की कि जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग की। ग्राम पंचायत के प्रधान नीरज बेलवाल का कहना है कि प्रशासन ठेकेदार को जल्द भुगतान करे ताकि इसे सीजन शुरू होने से पहले व्यवस्थित किया जा सके और धनोल्टी का रुख करने वाले हर पर्यटक को उचित सुविधा और पहाड़ी व्यंजनों का भरपूर स्वाद मिल सके।