Mission Admission: केंद्रीय विद्यालय में नए सत्र में एडमिशन के लिए सोमवार से शुरू होंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
देहरादून। केन्द्रीय विद्यालय में बच्चे का दाखिला कराने के इच्छुक अभिभावको के लिए जरूरी खबर है। केंद्रीय विद्यालय में 28 फरवरी यानि सोमवार से नए सत्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। अगर आप भी अपने नौनिहाल का प्रवेश सेंट्रल स्कूल में करवाना चाहते हैं तो आप भी केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : उत्तराखण्ड बोर्ड: आंशिक बदलाव के साथ होंगी दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं
महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार मोबाइल एप से भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। कोरोना के चलते इस बार प्रवेश के लिए देर से आवेदन प्रकिया शुरू की जा रही है। नई शिक्षा नीति के तहत इस बार कक्षा एक में नामांकन कराने वाले बच्चे की उम्र पांच साल से बढ़ाकर छह साल कर दी गई है। सत्र 2022-23 में कक्षा एक में नामांकन करने वाले बच्चे की उम्र एक मार्च 2022 को छह साल पूरी होनी आवश्यक है। कक्षा एक के नामांकन की पहली लिस्ट 25 मार्च को जारी की जायेगी। वहीं दूसरी और तीसरी लिस्ट एक अप्रैल और आठ अप्रैल को जारी की जाएगी।