नैनीताल: शादी की शॉपिंग को जा रहा था परिवार, डंपर से टकरा कर पलटी कार, बड़ा हादसा टला
नैनीताल। नैनीताल में एक कार दुर्घटना के दौरान एक परिवार के तीन लोग बाल-बाल बच गए। दरअसल शादी की शॉपिंग को जा रहे एक परिवार की कार डंपर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने कार के अंदर फंसे 3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
यह भी पढ़ें 👉 बड़ी खबर: अब बगैर आरटीपीसीआर टेस्ट के उत्तराखंड में दाखिल हो पाएंगे यात्री, पढ़ें पूरी खबर….
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना शनिवार सुबह 10 बजे की है। लालकुआं क्षेत्र के गुमटी इंडियन ऑयल डिपो बैंड के पास मुख्य हाईवे पर हल्द्वानी से बरेली जा रही कार संख्या UP 15BY1299 एक डंपर वाहन से टकरा गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा पलटी। हादसे के बाद आस पास के लोग मौके पर घटनास्थल पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने कार को सीधी कर उसके अंदर फंसे तीन लोगों को बाहर निकाला। पुलिस व स्थानीय लोगों की तत्परता से तीनों लोगों की जान बच गई। करमपुर चकलुवा कालाढूंगी निवासी गुरमीत पुत्र बलबीर सिंह ने बताया कि वह अपनी बहन की शादी की शॉपिंग करने के लिए बरेली जा रहे थे। हादसे के दौरान कार में हरमीत कौर पुत्री सतेंद्र सिंह व गरिमा पुत्री हीरा सिंह भी सवार थे। वही, इस हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया है। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर चालक की तलाशी शुरू कर दी है।