UGC NET RESULT: NTA आज जारी कर सकती है नेट परीक्षा का परिणाम

नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की यूजीसी नेट परीक्षा का परिणाम आज जारी होने की संभावना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी होगा। उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करना होगा और रिजल्‍ट डाउनलोड करना होगा। रिजल्‍ट के साथ एग्‍जाम की आंसर की भी जारी की जाएगी। आपको बता दें कि परीक्षा देश के 239 शहरों के 837 परीक्षा केंद्रों पर 81 विषयों में आयोजित की गई थी। नेट/जेआरएफ परीक्षा लगभग 12 लाख अभ्यर्थियों ने दी। आपको बताया दें कि कोविड-19 महामारी के चलते दिसंबर 2020 की परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी थी। इसके बाद यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षाएं एक साथ एनटीए द्वारा 20 नवंबर 2021 से 5 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की गई थीं। यूजीसी नेट की परीक्षा 81 विषयों में देश भर के 239 शहरों में स्थित 837 केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…