उत्तराखंड में 5 बजे तक हुआ 59.37 प्रतिशत मतदान; हरिद्वार, यूएस नगर, उत्तरकाशी व नैनीताल में सर्वोच्च रहा वोटिंग प्रतिशत
देहरादून। आज उत्तराखंड में पांचवीं विधानसभा के लिए चुनाव संपन्न हो गए। उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए मैदान में उतरे 632 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जनता ने ईवीएम में कैद कर लिया है। प्रदेश में चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखा गया। वोटिंग की शुरुआत हालांकि धीमी गति से हुई लेकिन उत्तराखंड के वोटर्स ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने मत का प्रयोग किया। शाम 5 बजे तक हुए मतदान का आंकड़ा आ गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक उत्तराखंड में शाम 5 बजे तक 59.37% मतदान हुआ। हरिद्वार जनपद में शाम पांच बजे तक सबसे ज्यादा 67.58 प्रतिशत मतदान हो चुका है। जबकि सबसे कम अल्मोड़ा में 50.65 प्रतिशत फीसद मतदान हुआ। इसके अलावा उत्तरकाशी जिले में 65.55 प्रतिशत, रुद्रप्रयाग जिले में 60.36%, बागेश्वर जिले में 57.83%, पौड़ी में 51.93%, पिथौरागढ़ में 57.49%, नैनीताल में 63.12%, देहरादून में 52.93%, टिहरी गढ़वाल में 52.66%, चंपावत जिले में 56.97%, चमोली जिले में 59.28%, उधम सिंह नगर में 65.13 प्रतिशत मतदान हुआ है।