पूर्व सीएम हरीश रावत की तस्वीर से छेड़छाड़ मामले मे चुनाव आयोग ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तस्वीर से छेड़छाड़ के मामले का चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। चुनाव आयोग ने शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।
यह भी पढ़ें 👉 सावधान: कुत्ते में मिले कोरोना वायरस के लक्षणों के बाद एक्सपर्ट्स ने जताई चिंता
दरअसल, मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जुड़ी वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया था। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक तस्वीर ट्वीट की थी। कांग्रेस ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि हरीश रावत की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करके तजिंदर पाल सिंह बग्गा और तीन फरवरी को रात 9:34 बजे भाजपा के ट्विटर हैंडलर बीजेपी4यूके से भी रीट्वीट किया गया। आरोप में यह भी कहा गया है कि हरीश रावत को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया गया। पूरे मामले की शिकायत आने के बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया। आयोग का कहना है कि भाजपा के यह ट्वीट उत्तेजक हैं और गंभीरता से भावनाओं को भड़का सकते हैं। कानून और व्यवस्था की स्थिति को खराब कर सकते हैं, जिससे चुनाव प्रक्रिया पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।