टिकट का खेल: तो क्या डोईवाला सीट पर त्रिवेंद्र से भिड़ेंगे हरक? बहू अनुकृति को लैंसडाउन सीट का टिकट मिलने की उम्मीद बढ़ी
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून। डॉ हरक सिंह रावत के कांग्रेस में जाने के बाद से ही इस बात की चर्चा है कि वह कौन सी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। बहरहाल मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों की माने तो कांग्रेस उन्हें डोईवाला विधानसभा सीट से प्रत्याशी बना सकती है। जबकि उनकी बहू अनुकृति गुसाईं को लैंसडाउन विधानसभा का टिकट मिल सकता है। इसको लेकर बिसात बिछ चुकी है। बहरहाल हरक सिंह रावत का डोईवाला विधानसभा सीट से लड़ना पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को कड़ी टक्कर दे सकता है। यानी कि इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प होगा। वैसे पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर डोईवाला सीट से चुनाव लड़े पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट को कांग्रेस रायपुर सीट से प्रत्याशी बना सकती है।
बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम हरीश रावत की ओर से हरक सिंह रावत को पार्टी में शामिल करने को लेकर पहले ही हरी झंडी दी जा चुकी है। दोनों की बीच पुरानी बातों को लेकर जो भी तल्खी थीं, उन्हें दूर कर लिया गया है। उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मीडिया प्रमुख रणजीत सिंह सुरजेवाल से मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बात सभी बातों को सुलझा लिया गया। इसके बाद तय हो गया कि डॉ. हरक सिंह रावत की पार्टी हाईकमान से मुलाकात के बाद सोमवार को पार्टी में विधिवत रूप से ज्वाइनिंग हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार डॉ. हरक सिंह रावत डोईवाला सीट से चुनाव लड़ेंगे। जबकि उन्होंने अपनी पुत्रवधू के लिए लैंसडौन से टिकट मांगा हैं।
यह भी पढ़ें 👉 कोरोना के Omicron वेरिएंट के बाद और खतरनाक वेरिएंट के लिए रहें तैयार: वैज्ञानिक
डोईवाला सीट पर पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस के हीरा सिंह बिष्ट को 24869 वोटों से हराया था। इस सीट पर पर 12 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई थी। इस सीट पर जहां भाजपा ने 61 प्रतिशत से अधिक मत हासिल किए थे, वहीं कांग्रेस के खाते में 35 प्रतिशत से अधिक मत आए थे। बाकि के उम्मीदवार दो प्रतिशत का आंकड़ा भी नहीं छू पाएं थे। रायपुर सीट पर कांग्रेस हीरा सिंह बिष्ट पर दांव खेल सकती है। इस सीट पर उमेश शर्मा काऊ ने बीजेपी के टिकट पर सर्वाधिक 36771 मत के अंतर से जीत हासिल की थी। जो कुल मत प्रतिशत का 61 से अधिक था। दूसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रभुलाल बहुगुणा रहे थे।