उत्तराखंड- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा उत्तराखंड सेना धाम पांचवा धाम बनेगा
देहरादून: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड सैन्य धाम पांचवां धाम बनेगा। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से चाहता हूं कि सैन्य धाम काम तेजी से पूरा इसमें रुकावट नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देवभूमि में जहां भी जाओ वीरों की गाथाओं की कहानियां सुनाई जाती हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड राज्य दिया था।शहीदों के आंगन की मिट्टी लाकर सैन्य धाम बनाना कोई छोटी बात नहीं है। शहीद वही होता है, जिसमें देश के प्रति प्यार होता है। जो योद्धा होता है। सेना में जो जवान भर्ती होती हैं, वो यह भाव लेकर भर्ती होते हैं कि उनकी जब देश को जरूरत होगी, वो अपने प्राणों को बलिदान देने में पीछे नहीं हटेंगे। सेना में राष्ट्रीय स्वाभिमान की भावना वाले लोग ही भर्ती होते हैं। छोटे दिल वाले लोग सेना में भर्ती नहीं हो सकते।
यह भी पढ़ें-देश के लिए बुरी खबर: जिंदगी की जंग हारे विमान हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने पेंशन रिवाइज करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार लगातार सैनिकों, पूर्व सैनिकों के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सरकार भूतपूर्व सैनिकों के लिए बड़े कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार पूर्व सैनिकों के पेंशन के काम अब अटकते नहीं हैं, बल्कि तत्काल निस्तारण होता है।इसीएसएस की सुविधा वर्ल्ड वार सेकेंड से लेकर अब तक के सभी लोगों को सुविधा मिलेगी। उत्तराखंड सरकार लगातार सैनिकों के लिए अच्छा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने एनडीए की तैयारी करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। यह बड़ा फैसला है। छात्रावास भी बनाया जा रहा है। उन्होंने सीएम धामी को बधाई दी।