स्पोर्ट्स डेस्क/ कानपुर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। इस टेस्ट में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दोनों पारी मिलाकर अब तक चार विकेट ले चुके हैं। पहली पारी में अश्विन ने तीन विकेट लिए थे। दूसरी पारी में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक अश्विन ने एक विकेट ले लिया। इसके साथ ही उनके टेस्ट करियर में 417 विकेट हो गए हैं और हरभजन सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कानपुर टेस्ट के पांचवें दिन एक विकेट लेते ही वह भज्जी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।अश्विन का टेस्ट में रिकॉर्ड अश्विन अपना 80वां टेस्ट खेल रहे हैं और 24 की औसत और 52 के स्ट्राइक रेट से 417 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 बार पारी में पांच विकेट और सात बार दोनों पारी मिलाकर 10 विकेट लिए हैं। पारी में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 59 रन देकर सात विकेट है। वहीं, मैच (दोनों पारी) में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 140 रन देकर 13 विकेट है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 2755 रन बनाए हैं।
अश्विन भज्जी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं अश्विन भज्जी का रिकॉर्ड तोड़ने से एक विकेट दूर हैं। हरभजन ने 103 टेस्ट में 32.46 की औसत और 68.5 के स्ट्राइक रेट से 417 विकेट लिए थे। एक पारी में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 84 रन देकर आठ विकेट है। वहीं, मैच में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 217 रन देकर 15 विकेट है। 25 बार टेस्ट में उन्होंने पारी में पांच विकेट लिए। वहीं, 5 बार दोनों पारी मिलाकर एक टेस्ट में 10 विकेट लिए। इसके अलावा भज्जी ने 2224 रन भी बनाए हैं। अश्विन और भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं अश्विन के पास अब कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। कपिल ने टेस्ट में 434 विकेट लिए थे। वे भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं, अनिल कुंबले ने सबसे ज्यादा 132 टेस्ट में 619 विकेट चटकाए थे। ओवरऑल अश्विन ने तीन फॉर्मेट मिलाकर 242 मैचों में 628 विकेट लिए हैं। वनडे में 150 और टी-20 में 61 विकेट लिए हैं।कपिल देव का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कपिल देव सभी फॉर्मेट मिलाकर भारत के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: ड्यूटी से गायब मिले 17 अफसरों को नोटिस, IAS रंजना की सख्त कार्रवाई
उन्होंने टेस्ट और वनडे मिलाकर 687 विकेट लिए हैं। हरभजन के नाम सभी फॉर्मेट मिलाकर 711 विकेट और कुंबले के नाम 956 विकेट हैं। अश्विन के पास इस साल कपिल देव के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का मौका है। हरभजन और कुंबले के रिकॉर्ड में फिलहाल कुछ समय लग सकता है।टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट मुरलीधरन ने लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने 800 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वार्न 708 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 632 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा 563 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं।
अश्विन ने वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ा। अब अश्विन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर शॉन पोलक के टेस्ट में विकेट के रिकॉर्ड से चार विकेट दूर हैं। पोलक ने 421 विकेट लिए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के रिचर्ड हेडली के नाम 431 विकेट हैं। अश्विन ने हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम का टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड तोड़ा था ।वसीम ने 414 विकेट लिए थे। इसके अलावा अश्विन अनिल कुंबले के सबसे ज्यादा पारी में पांच विकेट के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। कुंबले ने 31 बार पारी में पांच विकेट लिए। वहीं, अश्विन ने 30 बार यह का किया है।