आज पीएम मोदी यूपी को देंगे बड़ी सौगात, जेवर एयरपोर्ट का थोड़ी देर में करेंगे शिलान्यास

अभिज्ञान समाचार।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के पास छोटा कस्बा जेवर सुर्खियों में है। कई सालों से जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की शुरुआत होने के लिए टकटकी लगाए हुए था। आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेवर को ‘सौगात’ देने जा रहे हैं। पीएम मोदी गुरुवार दोपहर करीब एक बजे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही प्रदेश अगले तीन वर्षों के भीतर देश के सबसे प्रमुख विमानन केंद्र के तौर पर स्थापित हो जाएगा। उस समय तक जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भारत का आधुनिकतम ग्रीनफील्ड (नया बनने वाला) एयरपोर्ट होगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में उस समय तक 16 अन्य एयरपोर्ट परिचालन में होंगे। एक तरह से यह देश में हवाई मार्गों से सबसे ज्यादा कनेक्टेड रहने वाला राज्य होगा।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ये केवल उत्तर प्रदेश के ही नहीं बल्कि पूरे देश के भविष्य को प्रभावित करेगा। इसमें 34 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। ये एशिया का सबसे बड़ा  हवाई अड्डा होगा। नोएडा एयरपोर्ट के बनने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों के कंजेशन को खत्म करने में मदद मिलेगी। पहले चरण का काम नवंबर, 2024 तक पूरा होगा जिसमें 4,588 करोड़ रुपये की लागत आएगी। वहीं चारों चरणों के निर्माण पर 29,560 करोड़ रुपये की लागत बताई जा रही है। एयरपोर्ट के पास एमआरओ सेंटर, फिल्म सिटी, मेडिकल इंस्टीट्यूट्स और इंडस्ट्रीज आदि डेवलप की जाएंगी। आधारशिला के बाद पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…