दिनेश चौधरी बने करोड़पति, ड्रीम इलेवन में जीते 1 करोड़ रुपए
अभिज्ञान समाचार/ रुद्रप्रयाग।
ड्रीम इलेवन फैंटेसी एप पर टीम बनाकर क्रिकेट आप भी खेलते होंगे। क्या आपने कभी एक करोड़ रुपये जीते? यहाँ हम बात कर रहे हैं रुद्रप्रयाग के रहने वाले दिनेश चौधरी की। इन्होंने ड्रीम इलेवन पर फैंटेसी टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीतने में सफलता पाई है। दिनेश ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश मैच में परफेक्ट टीम बनाई और अपने सपने को सच करने में कामयाब रहे। दिनेश चौधरी रुद्रप्रयाग के कोट तल्ला (रानीगढ़) गांव के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें.. जल्द करें आवेदन: कहीं छूट न जाए प्रोत्साहन राशि पाने का मौका
उन्होंने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के मैच में फैंटेसी टीम बनाकर 1 करोड़ रुपये की रकम जीती है। दिनेश चौधरी उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत हैं। वह वर्तमान में हरिद्वार में तैनात हैं। बता दें कि वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को जीत के लिए 143 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। मैच के दौरान ड्रीम इलेवन स्पोर्ट्स फैंटसी ऐप पर कई प्रतिभागियों ने 29 लाख से ज्यादा टीमें बनाई थीं, जिनमें से दिनेश चौधरी की टीम परफेक्ट टीम चुनी गई। इस तरह दिनेश एक करोड़ रुपये जीतने में कामयाब रहे। एक करोड़ रुपये में से तीस लाख काटकर उन्हें 70 लाख रुपये ईनाम के तौर पर दिए जाएंगे।