राष्ट्रीय एकता दिवस: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर निकाली जाएगी साइकिल रैली
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।
31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। इस अवसर पर युवा कल्याण विभाग और खेल विभाग संयुक्त रूप से साइकिल रैली का आयोजन करेंगे। जिला क्रीड़ा अधिकारी व साइकिल रैली आयोजन के नोडल अधिकारी राकेश ममगाई ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जनपद देहरादून में साइकिल रैली का आयोजन प्रस्तावित है। साइकिल रैली 31 अक्टूबर को सुबह 6:30 बजे पवेलियन ग्राउंड लैंसडाउन चौक देहरादून से प्रारंभ होकर कनक चौक, पेसिफिक चौक, एस्लेहाल चौक, राजपुर रोड, मसूरी डायवर्जन से वापस पवेलियन ग्राउंड पहुंचेगी। रैली की कुल दूरी 15 किलोमीटर होगी। रैली में लगभग 150 साइकिलिस्ट हिस्सा लेंगे। रैली को सफल बनाने के मद्देनजर जिला क्रीडा अधिकारी ने अपर जिलाधिकारी देहरादून को इस बाबत पत्र लिखा है ताकि यातायात प्रबंधन की समुचित व्यवस्था की जा सके।
यह भी पढ़ें: जल्द करें आवेदन: कहीं छूट न जाए प्रोत्साहन राशि पाने का मौका