आपदा प्रबंधन में फेल हुई सरकार :हरीश रावत
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।
उत्तराखंड में आई भीषण आपदा पर कांग्रेस, प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी में है। आज राजपुर रोड स्थित कांग्रेस भवन में पत्रकारों से रूबरू होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार आपदा प्रबंधन में फेल हो गई है। अपने ही पूर्व के बयान का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यदि 5 दिन में आपदा राहत कार्यों में तेजी नहीं लाई जाती तो उग्र आंदोलन होगा। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार के मंत्री और विधायकों पर राहत में हीला हवाली का सीधा आरोप लगाया। उन्होंने सरकार को आपदा राहत कार्यों में तेजी न लाने पर 28 अक्टूबर से प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों और महानगरों में उपवास रखकर आंदोलन करने की चेतावनी दी। रावत ने कहा कि उनकी सरकार के समय आपदा के मुआवजे को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए थे लेकिन बीजेपी सरकार आते ही इसे कम कर दिया गया। उन्होंने मृतकों को 10 लाख और फसलों और पशुओं के नुकसान का आकलन कर मुआवजा निर्धारित करने की बात कही।