भोजन माताएं 27 से आंदोलन की तैयारी में
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।
विभिन्न स्कूलों में तैनात भोजन माताएं आंदोलन की तैयारी में है। शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद भी मांगों को न माने जाने से खफा भोजन माताएं 27 अक्टूबर से शिक्षा निदेशालय में धरने की योजना बना रही हैं।
बता दें कि भोजन माताएं अपने विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री से भी मिल चुकी है। यहां उन्हें आश्वासन भी दिया गया था कि उनकी मांगों पर शीघ्र ही विचार किया जाएगा। बावजूद इसके अब तक कोई निर्णय न लिए जाने से खफा भोजन माताएं आंदोलन को बाध्य हैं। यूनियन की प्रदेश महामंत्री मोनिका ने बताया के लंबे अरसे से भोजन माताएं ₹2000 प्रति माह के मानदेय पर काम कर रही हैं, जिसके अलावा वह कई अन्य कार्यों में भी समय-समय पर सहयोग देते हैं। मोनिका ने बताया कि शिक्षा मंत्री भोजन माताओं के मानदेय को ₹5000 प्रतिमाह करने की घोषणा भी कर चुके हैं। अब 27 अक्टूबर को शिक्षा निदेशालय में धरना दिया जाएगा। अगर मांग पूरी नहीं होती तो आंदोलन की राह अपनाई जाएगी।