आज से फिर करवट लेगा मौसम, 6 जिलों में हल्की बारिश के आसार, बढ़ेगी ठंड
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।
उत्तराखंड में मौसम के बदलने के साथ ही पहाड़ी जिलों में ठंड बढ़ने लगी है। शनिवार देर रात से ही केदारनाथ सहित ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फबारी शुरू हो गई। मौसम विभाग की माने तो रविवार से उत्तराखंड में मौसम फिर करवट लेगा। जिसके चलते ठंड और बढ़ेगी। पूर्वानुमान के मुताबिक 6 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।
मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है उत्तराखंड में बदलते मौसम ने ठंडक बढ़ा दी है। ऊंचाई वाले स्थानों पर रुक रुक कर हल्की बरसात हो रही है। चार धाम यात्रा और पर्यटन को आए लोग मौसम मैं आ रहे बदलाव से एक तरफ प्रसन्न है तो दूसरी तरफ ठंडक बढ़ते देख सुरक्षित घर वापसी की योजना बना रहे हैं। प्रदेश में ऊंचाई वाले स्थानों पर दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। चार धामों, नैनीताल, मसूरी, टिहरी और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले स्थानों पर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। कुमाऊं क्षेत्र में भी मौसम में बदलाव देखा जा रहा है रविवार से कुमाऊं के विभिन्न जिलों में बारिश के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को देहरादून, चमोली, नैनीताल, हरिद्वार, चंपावत और उत्तरकाशी में अनेक स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। जबकि 3000 मीटर से ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी के आसार हैं। इन इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज होने से लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी गई है।