आज उत्तराखंड आएंगे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, करेंगे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
अभिज्ञान समाचार/ देहरादून।
उत्तराखंड में अतिवृष्टि से हुई भारी तबाही से प्रभावित लोगों के लिए राहत एवं बचाव का कार्य जारी है। राज्य में आई भीषण आपदा का जायजा मुख्यमंत्री ने मंगलवार देर रात तक लिया। प्रदेश की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिलाया है। वही बुधवार को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने व पूर्व निर्धारित उत्तराखंड दौरे पर आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखंड आ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो आज शाम गृहमंत्री उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह आपदा प्रभावित क्षेत्रों का भी हवाई सर्वेक्षण करेंगे। साथ ही वह आपदा से हुई भारी तबाही को लेकर समीक्षा बैठक भी ले सकते हैं।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदना
आपको बता दें कि मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर उत्तराखंड में आई भीषण आपदा की जानकारी ली थी उन्होंने उत्तराखंड को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया था प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर उत्तराखंड में आई भीषण आपदा और उसमें हताहत लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की उन्होंने ट्वीट कर कहा आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और वह उत्तराखंड के लोगों की भलाई एवं सुरक्षा की कामना करते हैं।
4 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने बुधवार को पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जनपदों में गरज के साथ हल्की और मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग की माने तो भारी तबाही के बाद इन क्षेत्रों में राहत एवं बचाव का कार्य जारी है तो ऐसे में इन जनपदों के लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहेगा।