कठिन परिश्रम और खुला दिमाग सफलता का मूल मंत्र: सुबोध उनियाल

दुआधार इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव

Narendranagar: बड़े सपने देखना लक्ष्य निर्धारित करने के समान है, लेकिन लक्ष्य की प्राप्ति कठिन परिश्रम, खुले दिमाग और खुली आंखों से ही प्राप्त किये जा सकते हैं। यह विचार उत्तराखंड सरकार में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज दुआधार, नरेंद्र नगर के वार्षिकोत्सव पर छात्रों और उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए व्यक्त किये।

कॉलेज प्रांगण में आयोजित भव्य समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल ने दीप प्रज्वलन एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कालेज प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों ने मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथियों, कार्यक्रम अध्यक्ष एवं सम्मानित जनों का बैच अलंकरण, पुष्पमाला, साल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।

अपने संबोधन में वन मंत्री ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य समस्त शिक्षकों,कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों की जमकर तारीफ की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के विकास के लिए लगभग 20 लाख रुपए के कार्यों की घोषणा की ।

समारोह के संरक्षक एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी एसपी सेमवालने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया तथा एक विकलांग छात्र के प्रारंभिक दिनों से लेकर अमेरिका की टॉप यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर वैज्ञानिक बनने तक की संघर्ष की कहानी बताई।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि निवर्तमान ब्लाक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी ने विद्यार्थियों एवं जनता को वार्षिकोउत्सव के आयोजन के लिए बधाई दी। इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य सी एल सुमन ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों के सम्मान में स्वागत भाषण किया।
विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक रमेश असवाल ने मांग पत्र प्रस्तुत किया । इस अवसर पर पिछले 10 वर्षों के टॉपर्स विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। श्रीनगर से आए मनीष कोठियाल की संस्था द्वारा भी इस वर्ष के टॉपर्स विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।

वार्षिकोत्सव समारोह में एसएमसी अध्यक्ष हरि प्रसाद कोठियाल, पीटीए अध्यक्ष हरपाल सिंह नेगी राजकीय शिक्षक संघ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल, शिक्षक संघ जिला संरक्षक लक्ष्मण सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र नगर शीशपाल भंडारी, महामंत्री संजय ममगाईं पूर्व प्रमुख वीरेंद्र कंडारी , जिला पंचायत सदस्य दयाल सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य अंबिका देवी, व्यापार संघ दुआधार,मनीष कोठियाल, गुरु प्रसाद कोठियाल पूजा कोठियाल सहित सभी अभिभावक एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन रमेश असवाल पी पी रावत एवं दुर्गेश सती ने संयुक्त रूप से किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…