बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड, पाला बढ़ायेगा मुसीबत…
उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा जिससे पारा सामान्य से कम हो सकता है। रात के समय पाला ठिठुरन बढ़ा रहा है, जबकि दिन के समय चटक धूप खिलने से राहत मिल रही है।
उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी से कड़ाके की ठंड होने लगी है। 2 दिन की बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन न्यूनतम तापमान में कमी आई है । मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है जिससे न्यूनतम तापमान सामान्य से कम हो सकता है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में फिलहाल बारिश के आसार नहीं है। फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा। देहरादून
सहित कहीं कहीं आंशिक बादल छाने की संभावना है, जबकि रात के समय पाला पड़ने से लोगों की दुश्वारियां बढ़ सकती हैं।