अब हेलिकाप्टर से करें पिथौरागढ़, गौचर और चिन्यालीसौड़ का सफर, ज्योतिरादित्य करेंगे नए टर्मिनल का लोकार्पण
अभिज्ञान समाचार/देहरादून।
लंबे समय से राजधानी देहरादून से पिथौरागढ़, चिन्यालीसौड़ के लिए हेलिकाप्टर सेवा देने की बात की जाती रही हैं। इस ओर हालांकि कुछ महीनों पहले प्रयास भी हुए लेकिन वह धरातल पर नहीं दिखे। लेकिन अब पहाड़ के सीमांत क्षेत्र हवाई सेवा से जुड़ जाएंगे। पिथौरागढ़ हेली सेवा हल्द्वानी व पंतनगर होते हुए जाएगी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (सेनि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन हेली सेवाओं की शुरुआत करेंगे।
इस दौरान जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन भी किया जाएगा। केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत सात नई हेली सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। इस कड़ी में तीन हेली सेवाओं की औपचारिक शुरुआत शुक्रवार को होगी। वहीं श्रीनगर में चल रही हेली सेवा को भी नौ अक्टूबर से नए समय से शुरू किया जाएगा। पिथौरागढ़ व श्रीनगर के लिए हेली सेवा शनिवार नौ अक्टूबर और चिन्यालीसौड़ व गौचर के लिए ये हेली सेवाएं 10 अक्टूबर से शुरू होनी प्रस्तावित हैं। दरअसल, पिथौरागढ़ को छोड़ इन मार्गों पर हेली सेवाओं का संचालन पहले से ही स्वीकृत है। डबल इंजन की बाध्यता के कारण इन हेली सेवाओं का संचालन नहीं हो पा रहा था। अब केंद्र ने सिंगल इंजन हेलीकाप्टर के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। ऐसे में श्रीनगर को छोड़ शेष तीन मार्गों पर सिंगल इंजन हेलीकाप्टर सेवाएं संचालित की जाएंगी। श्रीनगर में अभी डबल इंजन हेलीकाप्टर से यह सेवा संचालित होगी। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
किराया प्रति सीट
- देहरादून से चिन्यालीसौड़, प्रस्तावित समय सुबह 9.25 बजे, किराया- 2500 रुपये।
- देहरादून से गौचर- प्रस्तावित समय सुबह 7.15 बजे, किराया 3000 रुपये।
- देहरादून से श्रीनगर, प्रस्तावित समय सुबह 11.15 बजे, किराया 3760 रुपये।
- देहरादून से पिथौरागढ़, प्रस्तावित समय सुबह नौ बजे, किराया 7999 रुपये। यह सेवा हल्द्वानी व पंतनगर होते हुए जाएगी। ऐसे में देहरादून से हल्द्वानी व पंतनगर का किराया 5876 रुपये है। हल्द्वानी-पंतनगर से पिथौरागढ़ का किराया 4856 रुपये रखा गया है।
- पवनहंस बुकिंग https://booking.pawanhans.co.in
- हेरिटेज बुकिंग www.airheritage.in
जानिए नए टर्मिनल भवन की खास बातें
- एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि नई टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग से 10 गुना बड़ी है।
- पुरानी बिल्डिंग में 150 यात्रियों की कैपेसिटी है, जबकि नई बिल्डिंग में 1800 यात्रियों की क्षमता है।
- साथ ही नई बिल्डिंग में पार्किंग कैपेसिटी भी बढ़ाई गई है। पुरानी पार्किंग में 4 एयरबस और 4 एटीआर की कैपेसिटी थी। अब 10 एयरबस और 10 एटीआर की कैपेसिटी हो गई है।
- टर्मिनल भवन आधुनिक मशीनों से लैस है, जिसमें 11 चेकिंग काउंटर की जगह 36 चेकिंग काउंटर बनाये गए हैं। यहां से सीधे जहाज में बैठने की सुविधा है। एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा भी इसमें है। इसमें 4 अरोब्रिज बनाये गए हैं।
- नया टर्मिनल भवन पर्यावरण के अनुरूप बनाया गया है। जिसमें बारिश के पानी को संरक्षित करने की सुविधा भी है। आर्टिफिशियल लाइटों को कम करके स्काई लाइट लगाई गई है, जिसमें सूर्य की रोशनी को उपयोग में लाया गया है।
- इसके अलावा यहां सोलर पावर प्लांट लगाया गया है।
- इंतजार करने वाले यात्रियों के लिए शॉपिंग मॉल भी तैयार किया जा रहा है। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया आज डेढ़ बजे नये टर्मिनल भवन का लोकार्पण किया जायेगा।