आफत: प्रदेश मे आफत की बरसात, 100 अधिक सम्पर्क मार्ग बंद…
उत्तराखंड। राज्य में बारिश और संबंधित घटनाओं के जारी रहने से विभिन्न क्षेत्रों में 100 से अधिक सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, सोमवार शाम को राज्य में कुल 108 सड़कें अवरुद्ध होने की सूचना मिली थी। रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कुंड तक यातायात के लिए खुला है। सोनप्रयाग-गौरीकुंड-केदारनाथ मार्ग पर सीमित आवाजाही की अनुमति दी जा रही है, जबकि इस मार्ग की स्थिति में सुधार के लिए काम जारी है। जिले में कुल 10 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री के राष्ट्रीय राजमार्ग खुले हैं, हालांकि उत्तरकाशी जिले में तीन ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं।
चमोली जिले में, बद्रीनाथ के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग खुला है, हालांकि जिले में एक मुख्य जिला सड़क, एक अन्य जिला सड़क और 23 ग्रामीण मोटर सड़कें अवरुद्ध हैं। बागेश्वर जिले में सोमवार को अधिकारियों को पिंडर ग्लेशियर क्षेत्र में एक चरवाहे के लापता होने की सूचना मिली। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और जिला प्रशासन की टीमें उसकी तलाश के लिए इलाके के लिए रवाना हो गई हैं। जिले में दो मुख्य जिला मार्ग और सात ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं, जबकि नैनीताल जिले में एक ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है।
देहरादून जिले में विकासनगर-कालसी-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग लखवाड़ मोड़ के पास मलबा और बोल्डर आने से अवरुद्ध है। जिले में एक राज्य राजमार्ग और 15 ग्रामीण मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हैं। इसी प्रकार, पिथौरागढ़-जौलजीबी राष्ट्रीय राजमार्ग लखनपुर के पास अवरुद्ध है, साथ ही एक सीमा सड़क, एक राज्य राजमार्ग और 32 ग्रामीण मोटर सड़कें भी पिथौरागढ़ जिले में अवरुद्ध होने की सूचना है। बताया गया है कि अल्मोडा और हरिद्वार जिलों में सभी सड़कें खुली हुई हैं, जबकि पौडी जिले में पांच ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। टिहरी जिले में कुल 11 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना है। अधिकारियों के मुताबिक सभी सड़कों पर यातायात बहाल करने की कोशिशें जारी हैं।