लापरवाही : दिल्ली से नैनीताल घूमने आए पर्यटक निकले कोरोना संक्रमित, हड़कंप
अभिज्ञान समाचार/देहरादून।
कोरोना की रफ्तार कम जरूर हुई है लेकिन खतरा अभी भी टला नहीं है और फिर से वही गलतियां सामने आने लगी है जो कोरोनावायरस लहर के बाद हमने की थी। वीकेंड पर या फिर छुट्टी के दिन उत्तराखंड में भारी संख्या में लोग घूमने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में कौन कोरोना संक्रमित है और कौन नहीं का अंदाजा लगाना मुश्किल है। ऐसा नैनीताल में हुई घटना से सामने आ रहा है।
सरोवर नगरी नैनीताल में जमकर भीड़ देखी जा रही है। शनिवार को एक ऐसी ही खबर आई जो परेशान करने वाली है। दिल्ली से नैनीताल घूमने आए 5 पर्यटक कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्होंने दिल्ली में जांच के लिए सैंपल दिए हुए थे। जब तक जांच रिपोर्ट आई तब तक वे उत्तराखंड आ चुके थे। जांच रिपोर्ट आने के तुरंत बाद ही दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिला प्रशासन को इस बात की जानकारी दी गई। प्रशासन के अनुसार जो मोबाइल नंबर उनके द्वारा अपडेट कराया गया है उस पर संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। इस मामले में पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है। इन सभी संक्रमितों की जानकारियां जुटाई जा रही है और इन तक जल्द से जल्द पहुंचने की कोशिश को रही है। लंबे समय के बाद जब धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौटता दिख रहा है। उसी समय ऐसी खबरें डराने वाली है। अगर लोग इस तरीके से ही लापरवाही करते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब फिर से हमें घर में बैठना होगा और चारों ओर कोरोनावायरस से आतंक होगा। इसलिए कोरोना के खतरे को देखते हुए सभी को सावधानियां बरतनी चाहिए अन्यथा सभी लोग परेशानी में पड़ सकते हैं।