नरेंद्र नगर: धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में तीसरी एलुमनी मीट आयोजित
नरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर द्वारा अलुमिनाई एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को महाविद्यालय की तीसरी एलुमिनई मीट का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर चुके एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पुरातन छात्रों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉo आर के उभान ने किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विकास में पूर्व छात्रों एवं एल्यूमिनी मीट का एक विशिष्ट महत्व होता है। पूर्व छात्र सम्मेलन महाविद्यालय तथा पूर्व छात्र की उपलब्धियां को परस्पर साझा करने का एक महत्वपूर्ण मंच होता है।यह वक्तव्य प्राचार्य ऊभान द्वारा दिए गए।
अलुमिनाई मीट के स्वागत भाषण में डॉ राजपाल सिंह रावत ने सभी पुरातन छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि एलुमनाई मीट का उद्देश्य सभी पुरातन छात्रों के महाविद्यालय परिवार से संबंधों को पुनर्जीवित करना है। इसी के साथ सभी के ज्ञान और अनुभव का उपयोग कर अच्छे नागरिक बनने की सोच को विकसित करना है।
कार्यक्रम में पुरातन छात्र छात्राओं को सोसाइटी एक्ट 1860 के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित किया गया तथा इसमें वाणिज्य, कला, विज्ञान आदि विषय के पुरातन छात्र-छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए तथा महाविद्यालय के विकास हेतु अपने सुझाव भी दिए। इसी के साथ पुरातन छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में निरंतर होने वाले विकास पर हर्ष प्रकट किया।
इस अवसर पर पुरातन छात्र-छात्राओं की समिति की संयोजिका डॉक्टर नताशा डॉ मैठाणी ,डॉ सुधारानी, डॉ सोनी तिलारा, डॉ विजय प्रकाश भट्ट ,डॉ ज्योति शैली, डा0 जितेंद्र नौटियाल, शिशुपाल रावत तथा अजय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ राजपाल सिंह रावत ने किया ।