मई महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार, देखें लिस्ट…
अगर आपको मई में बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है तो आपके लिए काम की खबर है। जी हां मई महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार है। इस माह में बैंक 14 दिन बंद रहने वाले है। ऐसे में आप बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। जिससे आपको परेशानी का सामना न करना पड़े। तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर मई महीने में कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं.
मिली जानकारी के अनुसार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने साल 2024 के लिए बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट जारी की है। जिसके तहत मई महीने में 14 दिन कि छुट्टियां है। इसमें अलग-अलग राज्यों में होने वाले कई त्योहारों की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं। इसके अलावा मई में अक्षय तृतीया , बुद्ध पूर्णिमा समेत अलग-अलग त्योहारों और लोकसभा चुनाव के मौके पर देश में राज्य स्तर पर भी कई दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं।
देखें छुट्टियों की लिस्ट
1 मई 2024: महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के मौके पर महाराष्ट्र के अलावा कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
5 मई 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
7 मई 2024: लोकसभा चुनाव के चलते भोपाल, अहमदाबाद, रायपुर और पणजी राज्य में बैंक बंद रहेंगे।
8 मई 2024: रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
10 मई 2024: बसव जयंती/अक्षय तृतीया के अवसर पर बेंगलुरु सहित कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
11 मई 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
12 मई 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
13 मई 2024 लोकसभा चुनाव के कारण श्रीनगर समेत अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
16 मई 2024: राज्य दिवस की छुट्टी के चलते गंगटोक में सभी बैंक बंद रहेंगे.
19 मई 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
20 मई 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चलते बेलापुर और मुंबई में बैंक बंद रहेंगे.
23 मई 2024: बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर नई दिल्ली,मुंबई, कोलकाता,चंडीगढ़, लखनऊ, भोपाल, कानपुर, देहरादून,रायपुर, रांची,आइजोल,ईटानगर,नागपुर,बेलारपुर, अगरतला, जम्मू,शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
25 मई 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
26 मई 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.