यूकेपीएससी पीसीएस के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, बदल गया पैर्टन…

यूकेपीएससी पीसीएस के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आयोग ने युवाओं को राहत देते हुए भर्ती परीक्षा के पैर्टन में बदलाव किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस बार नए पैर्टन से परीक्षा कराई जाएगी। पीसीएस मुख्य परीक्षा से पहली बार मैथ्स एप्टीट्यूड बाहर कर दिया गया है। ऐसे में इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यूकेपीएससी पीसीएस के 189 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बताया जा रहा है परीक्षा की पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uk.gov.in. जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/अन्य राज्य-172.30 रुपये शुल्क , एससी/एसटी- 82.30 रुपये और पीडब्ल्यूडी- 22.30 रुपये शुल्क देना होगा।

ये भर्ती डिप्टी कलेक्टर के 9 पद,पुलिस उपाधीक्षक के 17 पद, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट के 5 पद, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के 1 पद, जिला पंचायत राज अधिकारी के 1 पद, कार्यकारी अधिकारी जिला पंचायत के 1 पद, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के 6 पद, उप शिक्षा अधिकारी/कर्मचारी अधिकारी/विधि अधिकारी के 58 पद, प्रोबेशन ऑफिसर के 1 पदवित्त अधिकारी/कोषागार अधिकारी के 14 पद, सहायक आयुक्त राज्य कर के 16 पद, राज्य कर अधिकारी के 53 पद,सहायक नगर आयुक्त/कार्यकारी अधिकारी के 7 पद पर निकाली गई है।

वहीं बताया जा रहा है कि इस बार आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा का पैटर्न पूरी तरह बदल दिया है। पिछली पीसीएस परीक्षा तक 1500 अंकों की मुख्य परीक्षा और 200 अंकों का इंटरव्यू होता था। लेकिन अब 1500 अंकों की मुख्य परीक्षा और 150 अंकों का इंटरव्यू होगा। बताया जा रहा है कि पहले 300 अंकों का लैंग्वेज पेपर होता था जो अब दो हिस्सों में तोड़ दिया गया है। पहला 150 अंकों का जनरल हिंदी और दूसरा 150 अंकों का निबंध का पेपर होगा।

गौरतलब है कि पहले सातवां पेपर जनरल एप्टीट्यूड एंड एथिक्स का था, जिसमें 150 अंकों का मैथ्स एप्टीट्यूड आता था। इसे पूरी तरह हटा दिया गया है। अब इस पेपर का नाम इथिक्स, इंटिग्रिटी एंड एप्टीट्यूड कर दिया गया है। जो 200 अंकों का होगा। हिस्ट्री ऑफ इंडिया, नेशनल मूवमेंट, सोसाइटी एंड कल्चर को बदलकर अब इंडियन हेरिटेज एंड कल्चर, हिस्ट्री जियोग्राफी ऑफ द वर्ल्ड एंड सोसाइटी कर दिया गया है।

वहीं इंडियन पॉलिटी, सोशल जस्टिस एंड इंटरनेशनल रिलेशन पेपर का पैटर्न बदलकर अब गवर्नेंस, कांस्टीट्यूशन, पॉलिटी, सोशल जस्टिस एंड इंटरनेशनल रिलेशंस कर दिया गया है। जबकि ज्योग्राफी ऑफ इंडिया एंड वर्ल्ड पेपर हटा दिया गया है। इसकी जगह टेक्नोलॉजी, इकोनॉमिक डेवलपमेंट, बायो डाइवर्सिटी, एनवायरमेंट, सिक्योरिटी एंड डिजास्टर मैनेजमेंट को शामिल किया गया है। इसके अलावा दो पेपर उत्तराखंड से संबंधित ज्ञान पर कर दिए गए हैं, जिसका विस्तृत सिलेबस भी जारी किया गया है। यह दोनों पेपर 400 अंकों के होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…