इंटरमीडिएट में अब इतिहास और अर्थशास्त्र में भी होगी प्रेक्टिकल परीक्षा
अभिज्ञान समाचार/देहरादून।
प्रदेश में उत्तराखंड बोर्ड के विषयों की परीक्षा को लेकर बदलाव का दौर शुरू हो गया है। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा एवं परीक्षा परिषद ने इस बार से इंटरमीडिएट का परीक्षा पैटर्न बदल दिया है। अब बोर्ड में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायलॉजी, ज्योग्राफी, बिजनेस ऑर्गेनाइजेशन, समाज शास्त्र, संगीत, गृह विज्ञान के साथ ही अब इतिहास और अर्थशास्त्र के पेपर में भी प्रैक्टिकल की व्यवस्था लागू कर दी गई है। 2022 से यह पैटर्न कक्षा 12 में प्रदेशभर में लागू होगा जबकि 11वीं कक्षा में यह व्यवस्था इसी वर्ष से लागू की जाएगी। इसके लिए गाइडलाइन जारी कर दिया गया है।
प्रयोगात्मक परीक्षा होने के कारण अब इतिहास और अर्थशास्त्र के पेपर 100 अंकों के बजाय 80 अंक के होंगे जबकि 20 नंबर प्रैक्टिकल के होंगे। विद्यालयी शिक्षा सचिव ने इस संबंध में सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को नई गाइडलाइन जारी कर दी है।