गौ कथा के मंच से बोले पहलवान संजय सिंह ‘गौमाता का दूध और शाकाहार सर्वोत्तम’

अभिज्ञान समाचार/देहरादून।

देहरादून में चल रही धेनुमानस गौकथा के सातवें दिन हरियाणा से पहुंचे संत गोपाल मणि महाराज के शिष्य गौभक्त शुद्ध शाकाहारी पहलवान श्री संजय सिंह कथा मंच पर मीडिया के साथ रुबरु हुए। आपको बताते चलें की संजय सिंह के नाम पुशअप के 6 विश्व रिकॉर्ड हैं। इसके साथ ही संजय के नाम कई विश्व रिकार्ड है जिनमे से उन्होंने 6 घण्टे में 15 हजार 949 पुशअप लगाकर गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्जकर विश्व रिकार्ड बनाया है।

पहलवान संजय सिंह ने कहा कि गौमाता ही इस देश के युवाओं की आदर्श होनी चाहिए क्योंकि मैंने आज से 12 साल पहले जब एक चैनल पर हिमालय के संत गोपाल मणि को गौ की महिमा बताते हुए सुना तो मैंने उसी दिन से मणि जी को अपना गुरु मान लिया और उसी दिन से ठान लिया कि अब मैं केवल गौमाता के दूध, गोमूत्र पीकर और गोबर से स्नान करके पहलवानी करूँगा।

इस दौरान संत गोपाल मणि महाराज ने कहा कि आज युवाओं के खान-पान में बहुत विकृति आ गयी है जिस कारण से हमारी युवा पीढ़ी कई रोगों का शिकार हो रही है। यदि देश के युवा को शक्तिशाली और बुद्धिमान बनना है तो भारतीय नश्ल की गोमाता के दूध, दही और घी का सेवन अवश्य करना चाहिए। इसके प्रत्यक्ष उदाहरण पहलवान संजय सिंह हैं। संत गोपाल मणि ने आगामी 7 नवम्बर को गौ माता को राष्ट्रमाता का संवैधानिक सम्मान दिलाने के लिए सभी से दिल्ली पहुंचने का आवाह्न किया।
इस अवसर पर परम् गौभक्त संजय सिंह पहलवान श्री बलवीर सिंह पंवार श्री शूरवीर सिंह मतुड़ा, यशवंत सिंह आंनद सिंह श्रीमती सरला मैठाणी, कैप्टन त्रिलोक सिंह नेगी, मीडिया प्रभारी डॉ राम भूषण बिजल्वाण, संगीता रमोला, मधु रतूड़ी, पूनम सकलानी, अनुराधा रमोला, रविन्द्र राणा, राकेश सेमवाल, तेजराम नौटियाल सूरतराम डंगवाल, वसुमती पंवार, रमेश रमोला, डॉ सरला जोशी, कालिका प्रसाद सेमवाल, दिल्ली छतरपुर बाला जी सिद्धपीठ से आई साध्वी, मोहनलाल थपलियाल, भारती सेमवाल, आचार्य कुलानंद, महावीर खंडूरी, डॉ रमेश पांडेय उपास्थि रहे।

2 Comments
  1. Dharmender says

    Jai shree Ram guru ji

  2. Dharmender says

    Guru ji gua Bhagat Sanjay Singh pahalwan jai ho

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…