सरकार ने गौभक्तों के अनुरोध को अब तक नहीं सुना, अब भारत के सभी प्रदेशों में आयोजित होगी गौ गोष्ठी: गोपालमणि महाराज
देहरादून। 20 नवम्बर 2023 को गोपाष्टमी के दिन रामलीला मैदान में चारों पीठों के वर्तमान शङ्कराचार्य के आशीर्वाद एवं समर्थन से सर्वदेवमयी गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने के उद्देश्य से एक सभा आयोजित हुई थी।
इस सभा में उपस्थित सभी गौभक्तों ने गौमाता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा आन्दोलन का शुभारम्भ किया और इस उद्देश्य का एक लिखित पत्र सरकार को भी प्रेषित किया। उसी दिन सबने मिलकर यह निश्चय किया था कि यदि 15 दिनों के भीतर सरकार का कोई प्रत्युत्तर नहीं आता है तो आन्दोलन के अगले चरण की घोषणा की जाएगी।
गोपाष्टमी से लेकर 6 दिसम्बर 2023 तक 15 दिन बीत चुके और सरकार ने गौभक्तों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया। इसलिए आज हम सब गौभक्त आन्दोलन के अगले चरण की घोषणा करते हैं। अगले चरण में भारत के सभी प्रदेशों में गौ गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का नेतृत्व प्रदेश के गौभक्त सन्त करेंगे।
बता दें कि रामलीला मैदान में चारों पीठों के वर्तमान शङ्कराचार्य (पूज्यपाद अनन्तश्रीविभूषित पश्चिमाम्नाय द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री सदानन्द सरस्वती जी महाराज, पूज्यपाद अनन्तश्रीविभूषित पूर्वाम्नाय पुरी गोवर्धन पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री निश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज, पूज्यपाद उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानन्दः सरस्वती 1008, पूज्यपाद अनन्तश्रीविभूषित दक्षिणाम्नाय श्रृंगेरी शारदापीठाधीश्वर श्री श्री भारती तीर्थ महास्वामी जी महासन्निधानम) के आशीर्वाद एवं समर्थन से सर्वदेवमयी गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करवाने के उद्देश्य से एक सभा आयोजित हुई थी।