नर्सिंग अधिकारी के 1455 पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, इन दिन से होंगे आवेदन…

उत्तराखंड में नर्सिंग भर्ती का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। शासन ने 1455 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। उत्तराखण्ड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों एवं स्टेट कैंसर इन्स्टीट्यूट, हल्द्वानी में समूह ग के अंतर्गत नर्सिंग अधिकारी (महिला/पुरुष) डिप्लोमाधारक / डिग्रीधारक के कुल रिक्त 1455 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। जिससे अब मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग स्टाफ की समस्या जल्द दूर हो जाएगी। आइए जानते है कौन और कैसे इन पदों पर भर्ती होने के लिए आवेदन कर सकता है।

मिली जानकारी के अनुसार येे भर्ती नर्सिंग अधिकारी के कुल1455 रिक्त पदों पर निकाली गई है। इन पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर उपलब्ध लिंक के माध्यम सेआवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन  दिनांक 12 दिसम्बर, 2023 (मंगलवार)से प्रारम्भ होगा जबकि ऑनलाईन आवेदन भरने की अन्तिम तिथि दिनांक 01 जनवरी, 2024 (सोमवार) (सांय 05.00 बजे तक) होगी।  इसमें ₹44.900- ₹1,42,400 लेवल 7) तक वेतन मिलेगा।

बताया जा रहा है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों एवं स्टेट कैंसर इन्स्टीट्यूट, हल्द्वानी में समूह ‘ग’ के अंतर्गत नर्सिंग अधिकारी (महिला/पुरुष) डिप्लोमाधारक / डिग्रीधारक के पद हेतु रिक्तियों की कुल संख्या 1455 (नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिप्लोमाधारक के 797, नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिग्रीधारक के 366 पद, नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिप्लोमाधारक के 200 पद तथा नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिग्रीधारक के 92 पद) हैं। रिक्तियों की संख्या घट-बढ़ सकती है।

शैक्षिक अर्हता

अभ्यर्थी के पास भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से नर्सिंग में बी०एस०सी० (ऑनर्स), अथवा भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से बी०एस०सी० नर्सिंग में नियमित पाठ्यक्रम अथवा भारतीय नर्सिंग परिषद् से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से पोस्ट बेसिक बी०एस०सी० नर्सिंग अथवा भारतीय नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी/मनोरोग विज्ञान का डिप्लोमा हो।

• अभ्यर्थी के पास उत्तराखण्ड नर्सिंग तथा धात्री परिषद् में ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि तक स्थाई पंजीकरण प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। गदि अभ्यर्थी का पंजीकरण आवेदन-पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि तक वैध/नवीनीकृत नहीं होगा तो उसे अपात्र घोषित कर दिया जायेगा। एन०यू०आई०डी० कार्ड पंजीकरण प्रमाण पत्र नहीं होता है। यदि अभ्यर्थी एन०यू०आई०डी० कार्ड का अंकन करता है तो वह मान्य नहीं होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Khatron Ke Khiladi Season 14 : जानिए कौन हैं इस बार के Contestant? Benefits of Mushrooms : जानिए मशरूम सेहत के लिए कितने फायदेमंद.. Happy Birthday Salman Khan: जानिए! भाई जान से जुड़े कुछ ख़ास Facts…