वर्ल्ड कप फाइनल से पहले मोहम्मद शमी की मां ने भेजा ये खास मैसेज
वर्ल्ड कप सेमिफाइनल में 7 विकेट लेकर भारत को फाइनल में पहुंचाने वाले धुआंधार गेंदबाज मोहम्मद शमी पर पूरे देश की उम्मीद जुड़ी हुई है। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में अब मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा। शमी द्वारा सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड टीम के सात विकेट लेने के बाद प्रदेश की योगी सरकार ने यह उन्हें तोहफा देने का ऐलान किया। शुक्रवार को अधिकारियों ने गांव का दौरा कर 1.092 हेक्टेयर भूमि चिह्नित भी कर ली। स्टेडियम में ओपन जिम और रनिंग ट्रैक भी होगा। इसका प्रस्ताव युवा कल्याण विभाग के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा। शिलान्यास मोहम्मद शमी से ही कराया जाएगा।
वहीं, इस मौके पर मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा ने भी मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं शमी जब मैच खेल रहे होते हैं तो मैं टीवी पर पूरा मैच देखती हूं. उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मेरा बेटा शमी देश के लिए खेल रहा है. कल उनको मैच में कामयाबी मिलेगी बहुत अच्छा लगा। शमी के मां अंजुम आरा ने कहा कि हमारी दुआएं उनके (मोहम्मद शमी) के साथ हैं।
क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा इन दिनों बेटे की कामयाबी को लेकर बेहद खुश हैं। वहीं शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ का भी बंगाल की रणजी ट्रॉफी के लिए टीम में चयन हो गया है। हालांकि अंजुम आरा गांव के हर उस लड़के को अपना बेटा मानती हैं जो क्रिकेट की पिच पर कमाल दिखाना चाहता है।
बता दें कि रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, जिसे देखने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचेंगे।