भारत गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति जी के श्री बद्रीनाथ आगमन पर चमोली पुलिस ने कसी कमर
चमोली : 8नवम्बर को महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के श्री बद्रीनाथ भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा में नियुक्त समस्त पुलिस बल को आज पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र श्री करन सिंह नगन्याल, जिलाधिकारी चमोली श्री हिमांशु खुराना एवं पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती रेखा यादव (IPS) द्वारा श्री बद्रीनाथ में एवं पुलिस अधीक्षक रूद्रप्रयाग श्रीमती विशाखा अशोक भदाणे द्वारा गौचर में नियुक्त पुलिस बल को किया गया ब्रीफ।
ब्रीफिंग के दौरान महामहिम राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबंधों एवं बेहतर सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिए-
उच्चाधिकारियों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा में तैनात समस्त राजपत्रित अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों से अवगत कराते हुए कुशल नेतृत्व कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये।
ड्यूटीरत पुलिस बल को ड्यूटी के प्रति संवेदनशीलता बरतने तथा VIP की सुरक्षा प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन करते हुए ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया।
समस्त ड्यूटी प्रभारियों को अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मगणों को भौगोलिक परिस्थितियों को अनुसार ड्यूटी के संबंध में भली-भांति ब्रीफ करने की दी गयी हिदायत।
बद्रीनाथ मन्दिर के आसपास के क्षेत्रों पर बी0डी0एस0 व डॉग स्कवाड टीम से सघन चैकिंग करने व संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात करने हेतु दिए गए निर्देश।
वी0वी0आई0पी0 ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 03 घण्टा पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचने तथा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।
ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के विरुद्ध की जायेगी सख्त कार्रवाई। अभिसूचना तंत्र एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ समन्व्य स्थापित करने के दिए गए निर्देश।
पुलिस बल को विशेषकर बाह्य जनपद से आये पुलिस कर्मियों को सतर्कता बरते हुए गर्म कपड़े पहनने व ठंड से बचने की हिदायत दी गयी।
ब्रीफिंग के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी एवं वीवीआईपी ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल मौजूद रहा