उधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में कल भी बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी…
उत्तराखंड में भारी बरसात से जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त है। तो वहीं मौसम विभाग ने कल भी मौसम खराब रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की चेतावनी के चलते उधमसिंह नगर और उत्तरकाशी डीएम ने कल भी जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उधम सिंह नगर के जिला अधिकारी तथा जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष उदय राज सिंह ने उधम सिंह नगर जनपद में भारी से बहुत भारी बरसात को देखते हुए 12 जुलाई को 1 दिन अवकाश रखने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं उत्तरकाशी के जिला अधिकारी तथा जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अभिषेक रूहेला ने भी भारी बरसात को देखते हुए 12 जुलाई को 1 दिन अवकाश रखने के निर्देश जारी किए हैं।
जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जनपद में संचालित सभी शासकीय और गैर शासकीय निजी विद्यालयों कक्षा 1 से 12: तक एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में दिनांक 12 जुलाई 2023 बुधवार को अवकाश घोषित किया जाता है।