हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं : अमेरिका
नई दिल्ली। अमेरिका ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा है। अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी के महत्व का उल्लेख करते हुए अमरीकी विदेश विभाग के प्रधान उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि अमरीका इस साझेदारी को और मजबूत करने के कदम उठाता रहेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आधिकारिक यात्रा जलवायु संकट, व्यापारिक मुद्दों, सुरक्षा सहयोग समेत दोनों देशों की साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा का महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध कराएगी। श्री मोदी की यात्रा दोनों देशों के बीच प्रगाढ़ मैत्री तथा अमरीका और भारत के नागरिकों के बीच गहरे संबंधों को और मजबूत करेगी। इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति भवन ह्वाइट हाउस ने एक वक्तव्य में घोषणा की थी कि अमरीकी राष्ट्रपति जो. बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन अगले माह नरेन्द्र मोदी की आधिकारिक यात्रा की मेजबानी करेंगे।