सीनियर एवं जूनियर एयरोबेटिक जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप में उत्तराखंड के जिमनास्ट्स का जलवा
देहरादून। जिमनास्टिक फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 26 से 28 मार्च 2023 को सोनीपत हरियाणा में आयोजित सीनियर एवं जूनियर एयरोबेटिक जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप 2022-23 में उत्तराखण्ड के दो जिमनास्ट सुमित धाली एवं अरशद ने प्रतिभाग कर दोनों सीनियर जिमनास्ट ने एयरोबेटिक जिमनास्टिक में उत्तराखण्ड के लिए मैडल जीते।
सीनियर मैन्स पीयर डायनामिक कैटेगरी में गोल्ड मैडल जबकि सीनियर मेन्स कम्बाईड कैटेगरी में गोल्ड व सीनियर मैन्स पीयर बैलेन्स कैटेगरी में ब्रांस मैडल जीतकर विजेता खिलाड़ियों ने देश में उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। जिमनास्टिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से दिए जा रहे कड़े प्रशिक्षण से खिलाडि़यों को सफलता प्राप्त हो रही है, जिससे पूरे प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ गई है। प्रदेश का मान देश में बढ़ाने का कार्य जिमनास्ट एवं जिमनास्टिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड लगातार कर रही है। उत्तराखण्ड के इन दो जिमनास्ट ने देश की चैंपियनशिप में दमखम दिखाया है।
इस प्रतियोगिता में देश के कुल 12 राज्यों ने प्रतिभाग किया है। जिमनास्टिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के महासचिव प्रमोद चौधरी ने बताया कि एसोसिएशन भविष्य में होने वाली राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्तराखण्ड एवं देश के प्रतिनिधित्व के लिए जिमास्ट को प्रशिक्षित कर रही है। जिमनास्टिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की मेहनत एवं प्रदेश के खिलाडि़यों द्वारा जिमनास्टिक में बढ़चढ कर रूचि लेने के मध्यनजर खिलाड़ी लगातार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर रहे हैं, और पदक जीतते हुए उत्तराखण्ड राज्य का गौरव बढ़ा रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाडि़यों के पास संसाधनों का अभाव है, उसके बावजूद खिलाडि़यों द्वारा लगातार बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है। जिमनास्टिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने इन दोनों जिमनास्ट सुमित धाली एवं अरशद को शुभकामनाएं दीं हैं।